चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर के अरार मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। युवकों की निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11213″]
बताया जाता है कि शहर के अरार मोड़ के समीप चोरी की बाइक बेचने के लिए दो युवक पहुंचे थे। इस बीच किसी ने चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने की सूचना नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को दिया। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ नगर इंस्पेक्टर ने अरार मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरदो मठिया गांव निवासी सुभाष सिंह का पुत्र अंशु कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी शंभु खरवार का पुत्र सुनील कुमार बताया जाता है है। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर बाइक चोर गिरोह में शामिल अन्य युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।