भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर- कल्याणपुर मुख्य सड़क पर एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया गया है। मामले में पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के भोरे गांव के आशुतोष मिश्रा उर्फ गबरू व रकवा गांव के कुख्यात मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ गोपालगंज व सीवान के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। इसमें लूट व आर्म्स एक्ट मामले शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि बाइक पर सवार तीन बदमाश व्यवसायी कन्हैया प्रसाद गुप्ता को हुस्सेपुर से ही दुकान बंद करने के साथ पीछा कर रहे हैं। बदमाश आभूषण लूटने के फिराक में थे। लेकिन व्यवसायी के हाथ में सब्जी का झोला था। आभूषण हाथ नहीं लगने के बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात गोली मार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। कांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इस दौरान सीवान,सारण व उत्तर प्रदेश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अनुसंधान व तकनीकी सेल की मदद से अपराधियों का सुराग मिल गया। इसके बाद दोनों को दबोच लिया गया।
हथियार की हो रही तलाश:
बदमाशों ने जिस हथियार से व्यवसायी को गोली मारी थी,वह एसआईटी को हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद हथियार को बरामद करने में जुटी है।