Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट : पुलिस पोस्ट के पास ट्रक पलटा, बालबाल बचे पुलिस कर्मी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के समीप एनएच 28 पर स्थित एक पुलिस पोस्ट के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत थी कि ट्रक पुलिस पोस्ट से कुछ कदमों की दूरी पर पलटा। जिससे पुलिस पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की तरफ से मैदा लदा एक ट्रक बिहार की तरफ आ रहा था। ट्रक की गति तेज थी। बलथरी गांव के पास तेज गति के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच पर बनाए गए पुलिस पोस्ट के समीप पलट गया। हादसे के समय पुलिस पोस्ट पर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। गनीमत था कि ट्रक पुलिस पोस्ट से कुछ कदमों की दूरी पर पलटा। जिससे पुलिस कर्मी बालबाल गए। बताया जाता है कि ट्रक पलटते ही ट्रक चालक कूद कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।