मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी तथा दानापुर गांव के बीच एनएच 28 पर चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जदयू जिलाध्यक्ष की स्कोर्पियो को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कोर्पियो में सवार जदयू जिलाध्यक्ष सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि स्कार्पियों में बैठे जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती कराया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो ट्रक को जब्त करते हुए दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल गोपालगंज के जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन तथा जदयू के अन्य नेताओं के साथ के साथ चुनावी कार्यक्रम मे शामिल होने अपनी स्कार्पियो से बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी बीच कोईनी तथा दानापुर गांव के बीच में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने स्कार्पियो को साइट से टक्कर मार दिया। जिससे स्कोर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई तथा जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल व जदयू के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सीओ शाहिद अख्तर तथा डीसीएलआर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्कार्पियो को टक्कर मारने वाले ट्रक के साथ ही गलत दिशा से जा रहे एक अन्य ट्रक को जब्त करते हुए दोनों ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चालक राजस्थान के पप्पू राम तथा जगलाल बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।