कुचायकोट में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने एमवीआई की कमांडर जीप में टक्कर मार दी। इस घटना में कमांडर जीप में सवार चालक तथा एक होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसे बाद में नगर थाने के बंजारी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल होमगार्ड जवान सहित दोनों लोगों को इलाज के लिए कुचायकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पपताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बलथरी चेक पोस्ट पर एमवीआई कुमार विवेक ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान एक ट्रक चेकपोस्ट पर बगैर जांच कराए ही मेन लेन से सीधे भागने की कोशिश करने लगा। ट्रक को भागते देख एमवीआई ने अपने चालक को एक होमगार्ड के जवान के साथ ट्रक को रोकने को कहा। कमांडर जीप पर सवार जवान ने आगे से ट्रक को रोकने का प्रयास प्रारंभ किया। इसी बीच ट्रक ने कमांडर में जोरदार टक्कर मार दिया तथा चालक ट्रक लेकर भाग निकला। घटना में गंभीर रूप से घायल चालक नालंदा जिले के बाघल बिगहा गांव निवासी रामबालक यादव और मीरगंज थाना क्षेत्र के कांधगोपी गांव निवासी और होमगार्ड के जवान सोनू कुमार सिंह को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट पहुंचाया गया। जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना के बाद एमवीआई ने दूसरे वाहन से ट्रक का पीछा कर उसे नगर थाना के बंजारी चौक के समीप पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।