लॉकडाउन के बीच मुम्बई से इनोवा रिजर्व कर अपने घर जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव आ रहे तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर के समीप एक डंपर ने इनोवा को टक्कर मार दिया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया। तीन युवकों की मौत की सूचना मिलने के बाद फैजुल्लाहपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
बताया जाता है कि बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी सौरभ सिंह, राजू सिंह, अमित सिंह तथा मुन्ना सिंह मुम्बई में काम करते थे। लॉकडाउन लगने पर ये लोग वहीं फंस गए। इसी बीच लॉकडाउन के बीच कुछ छूट मिलने पर चारों युवक एक इनोवा कार रिजर्व कर अपने घर के लिए निकले। गुरुवार की रात ये लोग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर के समीप पहुंचे ही थे कि एक डंपर ने इनोवा को टक्कर मार दिया। इस हादसे में सौरभ सिंह, राजू सिंह व अमित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा मुन्ना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद घायल मुन्ना सिंह ने इसकी सूचना फोन कर स्वजनों को दिया। सूचना मिलते ही स्वजन मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। अपने गांव तीन युवकों की मौत से फैजुल्लाहपुर गांव को माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों भी अपने आंसू थाम नहीं सके। उनकी भी आंखें नम हो गईं।
[the_ad id=”11915″]
हादसे के पूर्व इनोवा में बैठकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था तस्वीर
गोपालगंज : लॉकडाउन के बीच बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी सौरभ सिंह, राजू सिंह , अमित सिंह तथा मुन्ना सिंह तीन पूर्व घर के लिए मुम्बई से रवाना हुए। इस दौरान मुम्बई से रवाना होने के साथ ही इन युवकों ने इनोवा में बैठकर अपनी एक फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर घर वापसी की बात लिखी थी। लेकिन इन्हें क्या पता था कि अब ये कभी घर नहीं पहुंच पाएंगे। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर के समीप हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।