बरौली थाना क्षेत्र के सलेमपुर हाईस्कूल के समीप बिजली का तार टूट कर उधर से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गया। जिससे ट्राली में लदे खरपतवार में आग लगे गई। ट्राली में आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। हालांकि बाद में वहां पहुंचे छात्रों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। इस बीच ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।
बताया जाता है कि चंपारण जिले के गन्ना किसान ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लाद कर सिधवलिया तथा हरखुआ चीनी मिल में गिराने आते हैं। गन्ना गिराने के बाद ये ट्राली पर खरपतवार लाद कर वापस अपने घर लौटते हैं। सोमवार को भी एक ट्रैक्टर ट्राली पर खरपतवार लाद कर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली सलेमपुर हाईस्कूल के समीप पहुंचा ही था कि अचानक ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर ट्राली पर गिर गया। जिससे ट्राली में लदे खरपतवार में आग लग गई। खरपतवर धू-धू कर जलने लगी। जिससे वहां भगदड़ मच गई। हालांकि बाद में आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे छात्रों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि तार टूट कर गिरने से आग लगने की यह तीसरी घटना है। इसके बाद भी विद्युत विभाग जर्जर तार को ठीक करने के प्रति उदासीन बना हुआ है। ट्राली चंपारण जिले के संग्रामपुर गांव की बताई जाती है।
Leave a Reply