Bihar Local News Provider

हथुआ: आंधी- बारिश में झोपड़ी पर गिरा पेड़, दबने से महिला की मौत

गुरुवार की सुबह आई आंधी-पानी एक महिला के लिए जानलेवा बन गई। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में आंधी-पानी में एक पेड़ टूट कर एक झोपड़ी पर गिर गया। जिससे झोपड़ी में बैठीं एक महिला की पेड़ से दबने से मौत हो गइै। इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर सीओ के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को कटाकर हटाने के बाद महिला का शव झोपड़ी से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
 
गुरुवार की सुबह दस बजे के करीब अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गए तथा तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में एक पेड़ टूट कर एक झोपड़ी पर गिर गया। जिससे झोपड़ी में बैठीं ज्योतिष महतो की पत्नी 65 वर्षीय रामसखी देवी की पेड़ से दबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और घटना की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ विपिन कुमार सिंह, मुखिया हीरालाल सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार तथा मीरगंज पुलिस पदाधिकारी इंद्रा रानी ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाने के बाद पेड़ के नीचे दबी महिला के शव को निकाला। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
[the_ad id=”11915″]
मृतक महिला के आश्रित को मिलेगा चार लाख रुपया मुआवजा:
आंधी-पानी में झोपड़ी पर पेड़ टूट कर गिरने से रामसखी देवी की मौत से बरईपट्टी गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मौके पर पहुंचे सीओ विपिन कुमार सिंह ने इस घटना में मारी गईं महिला के आश्रित को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुखिया हीरालाल सिंह ने हादसे में मारी गई महिला के पति ज्योतिष महतो को कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपया दिया।