भोरे-कटेया मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने युवक को रौंद दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कटेया नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी सुभाष पांडेय के तीस वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार पांडेय तथा इसी गांव के राजीव रंजन पाण्डेय मंगलवार की रात्रि अपनी बाइक से भोरे की तरफ जा रहे थे। भोरे जाने के क्रम में वे धनौती गांव के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच तेज गति से भोरे की ओर से आ रहे ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े प्रवीण कुमार पाण्डेय को जोरदार टक्कर मार दिया। घायल अवस्था में जबतक लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते, उनकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्रवीण कुमार पाण्डेय को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर राजीव रंजन पाण्डेय के बयान पर ट्रेलर चालक के विरुद्ध कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर दुर्घटना में प्रवीण कुमार पाण्डेय की मौत की खबर आने के बाद उनके घर घंटों चीख पुकार मची रही।