Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

सिधवलिया: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

महम्मदपुर थाना के डुमरिया पुल के समीप एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उससे दबकर चालक की मौत हो गई। मृत ट्रैक्टर चालक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराहीं गांव के निवासी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रैक्टर को सीधा कर मृत चालक के शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव के लालजी बैठा शनिवार को ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए डुमरिया गांव की ओर जा रहे थे। वे जैसे ही डुमरिया गांव के समीप पहुंचे, अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर सड़क दुर्घटना में लालजी बैठा की मौत की खबर आने के बाद उनके घर में घंटों चीख पुकार मची रही। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।