सड़क किनारे मवेशी चरा रहे बच्चों पर टाइल्स लदा ट्रक पलट गया जिससे दबकर छह मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई बच्चों के दबे होने की संभावना है। घटना सोमवार सुबह की है जब बरौली के सरेया नरेंद्र में टाइल्स लदा ट्रॉली सड़क किनारे जा पलटा और मवेशी चरा रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसके नीचे कई बच्चे दब गए। ट्रक के नीचे दबे बच्चों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें से छह मासूम बच्चों की दबकर मौत हो चुकी थी। हादसे में मृतक बच्चों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।[the_ad id=”10743″]
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ, एसडीपीओ सहित बरौली, माधोपुर, सिधवलिया मांझा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन जेसीबी की मदद से ट्रेलर के नीचे दबे बच्चों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि सरेया नरेंद्र पंचायत की मुखिया नेमतारा बेगम के यहां राजस्थान से ट्रक से मार्बल्स लाया जा रहा था। ट्रक जब सिवान- मांझी पर से होकर सरेया नरेंद्र मोड़ पर पहुंचा। बताया जाता है कि मोड़ से मुड़ने के दौरान ट्रक पलट गया जिससे सड़क किनारे खेत में बकरी चरा रहे छह बच्चों की ट्रेलर के नीचे दबने से मौत हो गई।
हादसे के बारे में बताया जाता है कि ट्रक ओवरलोडेड था और जिस सड़क से गुजर रहा था उसपर मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित हो गया।
ट्रक पर लदा पूरा टाइल्स पास में ही मवेशी चरा रहे बच्चों पर जा गिरा। इस हादसे में सभी बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गोपालगंज में हुई इस घटना के बाद मौके पर रेस्क्यू का काम चलाया जा रहा है।
बरौली : मवेशी चरा रहे बच्चों पर पलटा ट्रक, छह की दबकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
Comments
One response to “बरौली : मवेशी चरा रहे बच्चों पर पलटा ट्रक, छह की दबकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम”
-
[…] बरौली के सरेया नरेंद्र गांव के पास ट्र… गांव से सदर अस्पताल पहुंची महिलाओं के चित्कार से माहौल गमगीन बना रहा। इस बीच पोस्टमार्टम के लिए बच्चियों के शव को भेजने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण बच्चियों के शव को एंबुलेंस से उतरने नहीं दे रहे थे। वे पहले मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जिसके कारण दो घंटे तक एंबुलेंस में बच्चियों का शव पड़ा रहा। बाद में ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी अरशद अजीज ने सभी मृतक बच्चियों के परिजन को चार-चार लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए तथा बच्चियों के शव को एंबुलेंस से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। […]
Leave a Reply