शहर के सिनेमा रोड़ मे जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के के मुख्य गेट के पास खड़ी एक कार में बैठी एक महिला को झांसा देकर उचक्कों ने 15 हजार रुपया तथा 50 हजार कीमत के जेवर उड़ा लिया। यह महिला अपने पति के साथ मीरगंज से जलालपुर जा रही थी। शहर में पहुंचने पर कार खड़ी कर उनके पति मिठाई खरीदने गए थे। इस घटना को लेकर महिला तथा उनके पति का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मीरगंज बाजार निवासी अभिषेक कुमार अपनी पत्नी प्रियंका श्रीवास्तव के साथ कार से कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। शहर पहुंचने पर जिला शिक्षा कार्यालय के मुख्य गेट के समीप कार खड़ी कर अभिषेक कुमार सड़क उस पार एक मिठाई की दुकान पर मिठाई खरीदने चले गए। प्रियंका श्रीवास्तव कार में ही बैठी थीं। तभी एक महिला तथा एक युवक उनके पास पहुंचे तथा प्रियंका श्रीवास्तव से कहा कि उनके पति के पॉकेट से रुपया सड़क पर गिर गया है। जिसे सुनकर प्रियंका कार से रुपया उठाने के लिए बाहर निकलीं। इस बीच उचक्के में कार में रखा गया बैग लेकर फरार हो गए। इस बैग में 15 हजार रुपया तथा 50 हजार रुपये कीमत के जेवर था। इस घटना के बाद नगर थाना पहुंचकर इस दंपती ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस इस दंपती का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।