पिछले 24 घंटे के दौरान प्रखंड की बघेजी गांव में ठंड ने एक युवक समेत तीन लोगों की जान ले ली । ग्रामीणों ने बताया कि 01 जनवरी की शाम में गांव के 80 वर्षिय जगन प्रसाद को ठंड का असर हुआ और वे कुर्सी से नीचे गिरकर बेहोश हो गए । परिजन इलाज के लिए उन्हें पीएचसी लाने की तैयारी में जुटे इसी दरम्यान उनकी मौत हो गई । वहीं 02 जनवरी की दोपहर गांव के 35 वर्षिय बच्चा राम शौच करके वापस लौट रहे थे कि उनको ठंड लगी और वो वहीं गिरकर बेहोश हो गए । परिजन उनको इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाए । जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया । गोपालगंज जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई । इसी दिन 50 वर्षिय शमसुददीन की जांन भी ठंड ने ले ली । समशुददीन मिया गेहुं का पटवन करके घर लौटे और खाना खाकर जैसे हीं लेटे की बेहोश हो गए । घर के लोग तुरंत उन्हें इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचे तो हड़ताल के कारण इलाज नहीं हो सका । उसके बाद परिजन उन्हें एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गए । चिकित्सक उनका प्राथमिक इलाज कर गोरखपुर रेफर कर दिया । गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई । ग्रामीणों व परिजनों का दावा है कि तोनों लोगों की मौत ठंड लगने से हो गई है । उधर,मौत की खबर पाकर सीओ रंजन कुमार ने बघेजी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि अभी तक के जांच-पड़ताल व प्राप्त कागजातों से यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि तीनों लोगों की मौत ठंड लगने से ही हुई है । वैसे मामले की सघन जांच जारी है ।
चंदा इकटठा कर मंगाया शव,किया दाह संस्कार
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा राम की मौत की पुष्टि जब सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कर दिया तो शव को एम्बूलेंश से गांव लाने के लिए परिजनों के पास एक फूटी कौड़ी तक नहीं बचा था । परिजनों ने निजी एम्बूलेंश संचाल के के सामने हाथ-पांव जोड़े और गांव पहुंचते पैसा देने का आश्वासन के बाद चालक शव को गांव में लाया । उसके बाद गांव में चंदा इकटठा कर एम्बूलेश का किराया दिया गया और लकड़ी आदि खरीदकर दाह संस्कार ग्रामीणों ने कीया । घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है ।
Leave a Reply