पुलिस व कारा प्रशासन ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चनावे मंडल कारा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कारा से तीन मोबाइल व बैट्री बरामद किया गया। घंटों चली छापेमारी के दौरान कारा में कैदियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही। तलाशी के दौरान प्रत्येक बंदी कक्ष व वार्ड की सघन तलाशी ली गई।
जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रारंभ की गई इस छापेमारी के दौरान कारा के खंड संख्या एक के कक्ष संख्या एक में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कारा में बंद बरौली थाना के सरफरा टोला गांव के पिटू पाण्डेय के पास से एक मोबाइल सेट बरामद किया गया। अलावा इसके एक आपराधिक मामले में सजा काट रहे कैदी मांझा थाना के कोल्हुआ गांव के रंजन सिंह के कब्जे से भी एक मोबाइल, बैट्री व सिमकार्ड बरामद किया गया। काफी देर तक चली छापेमारी में कारा के खंड चार के वार्ड नंबर एक में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखा गया मोबाइल सेट बरामद किया गया। इस संबंध में कारा के उपाधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के बयान पर थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पिटू पाण्डेय तथा रंजन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।