बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी रायफल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना के थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो पुलिस के साथ बुधवार की रात गश्ती पर निकले थे। गश्ती पुलिस राजापट्टी कोठी के पास पहुंची ही थी कि तभी थानाध्यक्ष को मुखबीरों ने सूचना दिया कि कृतपुरा बाजार के समीप दो बाइक पर सवार चार युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कृतपुरा बाजार की तरफ रवाना हो गए। पुलिस अभी कल्याणपुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि उधर से गुजर रही दो बाइक पर चार युवक नजर आए। पुलिस जब तक उन्हें रोकती बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। लेकिन एक युवक बाइक से कूद कर फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी रायफल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। रायफल व कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित कृतपुरा निवासी अमरेंद्र सिंह व पप्पू सिंह तथा गोपालगंज निवासी अनिल सिंह बताया जाता है। तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।