हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे तीन अपराधियों को मांझा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विश्वंभरापुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इस बीच दो अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए। अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, 14 कारतूस, चार मोबाइल व चोरी की एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी राशिद जमा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मांझा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सीमावर्ती इलाके के विश्वंभरापुर गांव के समीप कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं। इस सूचना के बाद उन्होंने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य भाग निकलने में सफल हो गए। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस तथा अन्य सामानों को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया निवासी सोल्जर उर्फ फैयाज सिद्दीकी, सिवान जिले के महादेवा निवासी राजा उर्फ एहतेयामूल, सिवान जिले के नौतन के परवेज आलम उर्फ लड्डन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब पकड़े गए अपराधियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे महावीरी अखाड़ा के दौरान धामापाकड़ तथा आसपास के इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के उद्देश्य से पहुंचे थे।
तीन लाख में दी गई थी हत्या की सुपारी:
एसपी ने बताया कि इस हत्या की घटना की सुपारी तीन लाख रुपये में दी गई थी। उन्होंने बताया कि मांझा थाना के पथरा गांव के गामा ने सिवान जेल में बंद अपराधी सद्दाम से कंट्रेक्ट कर हत्या की सुपारी दी थी। जिसके बाद सद्दाम के करने पर अपराधी सीमावर्ती इलाके में सक्रिय हुए। पुलिस की सतर्कता के कारण इस घटना को अपराधी अंजाम नहीं दे सके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एडवांस में दी गई थी 50 हजार की राशि
हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए एडवांस में 50 हजार की राशि अपराधियों को दी गई थी। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि शेष पैसा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद देने की बात तय थी। पकड़े गए अपराधियों के पास से एडवांस में दिए गए पैसों में से 4600 रुपया बरामद किया गया है। पूरे प्रकरण में संलिप्त लोगों की पहचान का दावा करते हुए एसपी ने बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।