जिला मुख्यालय स्थित तीन घरों का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर रखे गए नकदी व जेवरात सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। इन घटनाओं को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर थाना के सरेया वार्ड नंबर एक में शंभू कुमार चौबे के घर का ताला तोड़कर उनके घर में रखे गए 34 हजार रुपये नकदी के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात तथा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। घटना के समय गृह स्वामी शंभू प्रसाद चौबे अपने पूरे परिवार के साथ सरेया वार्ड नंबर एक स्थित अपने घर का ताला बंद कर अपने पैतृक गांव बरौली थाना क्षेत्र के चौबे टोला गए थे। उधर इसी मोहल्ले में चोरों ने विपिन राय के घर का ताला तोड़कर उनके घर में रखे गए 9500 रुपये नकदी के अलावा करीब सवा लाख रुपये मूल्य के जेवरात तथा अन्य सामानों की चोरी कर ली। जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया तो विपिन राय एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उधर शहर के राजेंद्रनगर वार्ड नंबर 22 में विजय प्रताप सिंह के घर का ताला तोड़कर घर में किरायेदार के रूप में रह रहे दो अधिवक्ता सहित चार लोगों के घर से नकदी सहित कीमती सामानों की चोरी कर ली। जिन किरायेदारों के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उनमें अधिवक्ता जितेंद्र यादव व अंबिका पाण्डेय के अलावा गौरी प्रसाद तथा धनंजय सिंह शामिल हैं। किरायेदारों के घर से चोरी की संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।