लालू प्रसाद को जेल में भेज कर बीजेपी आरक्षण को खत्म करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन जब वे नहीं डरे तो उन लोगों के साथ मिलकर मेरे चाचा ने मेरे पूरे परिवार पर केस दर्ज करा दिया। ताकि लालू प्रसाद परिवार पर केस होने के बाद वे डर जाएं, लेकिन बीजेपी वालों को पता नहीं है कि लालू प्रसाद शेर हैं और मैं उनका पुत्र हूं। मेरे पिता ने 1990 के पहले जो गरीबों का अपमान हुआ था उसका बदला लेने का का कार्य किया। आज भी गांव के लोग 1990 के पहले वाली बिहार को लोग भूले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार आरक्षण को खत्म कर फिर से गरीबों को खटिया पर बैठने, दलितों को मंदिर में जाने से रोकना चाहती है। लेकिन जब तक मेरी शरीर में अंतिम सांस है, मैं आरएसएस के लोगों से लड़ने का कार्य करूंगा। उक्त बातें शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी ने जब मुजफ्फरपुर में कहा था कि नीतीश कुमार का डीएनए में गड़बड़ी है। तो नीतीश कुमार को बहुत खराब लगा था। उस वक्त नीतीश कुमार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने मुझे नहीं बिहार को गाली दिया है। लेकिन सत्ता की लालच में फिर से उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ जाकर यहां तक कर दिया कि वे केवल सत्ता का सुख भोगने वाले नेता हैं। बिहार की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया था। लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश की चोरी कर भाजपा के लोगों को सत्ता में लाकर बैठा दिया। उन्होंने कहा कि चार साल में चार बार सरकार बदलने में नीतीश कुमार माहिर हैं। उन्होंने कहा कि हम भी चाहते तो भाजपा के साथ मिलकर आज बिहार के मुख्यमंत्री होते। लेकिन मुझे चिंता है उन गरीबों दलितों की, जो भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को वोट दिया था। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ने कहा कि इस जिले में मेरा घर व ननिहाल दोनों है। ऐसे में आप लोगों ने जिस तरह से मेरे पिता जी की मदद की है। उसी तरह से आप मुझे आशीर्वाद दीजिए। ताकि मैं बिहार के साथ साथ देश से भाजपा को भागने की इस लड़ाई को आगे जारी रख सकूं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिताजी जब जेल जा रहे थे, उस वक्त मैं उनके साथ था। तब उन्होंने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है। जब भी तुम्हें कभी चिंता हो तो चले जाना अपने मालिक के पास। आज मैं अपने मालिक के पास आया हूं। आपलोग मेरा सहयोग करें। सभा को राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू सहित कई नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।