फुलवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम ने छापा मारा। जहां अनेकों नर्सिंग होम संचालक छापेमारी के डर से फरार हो गए। वहीं कई नर्सिंग होम के सेंटरों पर टीम ने गहन जांच-पड़ताल किया।
शुक्रवार को किए गए छापेमारी में टीम के नेतृत्वकर्ता रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी डॉ राजीव रंजन कुमार अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा तथा पुलिस अवर निरीक्षक अवध कुमार राय पुलिस बल के साथ मिश्र बतरहां बाजार स्थित श्री पुर रोड में संचालित अतुल्य डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचकर संचालक के साथ आवश्यक कागजात का भी जांच-पड़ताल किया । जहां संचालक राजेश कुमार बैठा ने नर्सिंग होम का पंजीयन से संबंधित आवश्यक कागजात टीम को प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रस्तुत किए गए आवश्यक कागजात से टीम संतुष्ट होकर बथुआ बाजार पहुंची। जहां भनक लगते ही दर्जनभर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक अपना नर्सिंग होम बंद कर फरार हो गये।
[the_ad id=”11213″]
टीम द्वारा बाजार में मुख्य पथ के किनारे विभिन्न भवनों में संचालित अवैध रूप से नर्सिंग होम का गहन जांच-पड़ताल किया गया। लेकिन सभी बंद पाए गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया कि समाचार में प्रकाशित खबर के आधार पर सभी संचालक अपना-अपना नर्सिंग होम में ताला लगाकर बंद कर दिए।
वही अनेकों जगह मकान मालिकों द्वारा भी उन्हें नर्सिंग होम सेंटर हटाने का निर्देश दिया गया है। टीम खाली हाथ वापस लौट गई। टीम के इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालकों में दहशत व्याप्त है।