प्रखंड के मध्य विद्यालय सरफरा ,बालक में कार्यरत शिक्षक मदनलाल पासवान की मौत इलाज़ के अभाव में सोमवार की रात में हो गई । प्रखंड शिक्षक मदन एक साल से गंभीर बीमारी का शिकार था । पत्नी सविता देवी ने बताया कि जब तक मानदेय मिलता था तब तक इलाज़ हो रहा था। लेकिन सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इलाज में कमी होने लगी । पहले कर्ज लेकर इलाज़ कराया गया । बाद में कर्ज मिलना भी मुश्किल हो गया । 7 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण पैसे के अभाव में डॉक्टर के पास नहीं जा पाए। जिसके कारण इलाज़ के अभाव में उनकी मौत हो गई।
अब कौन करेगा बच्चों की देखभाल
आप तो अब दुनिया छोड़ कर चले गए तो इन बच्चों का परवरिश कौन करेगा । यह कहना था शिक्षक मदन की पत्नी सविता का । सविता पति के शव के सामने दहाड़ मारकर रोते- रोते बेहोश हो जा रही थी । होश में आने पर सविता बस एक ही बात कह रही थी कि अब बच्चों का परवरिश कौन करेगा । मेरे बच्चे तो अब अनाथ हो गए । मदन पासवान के चार पुत्री और 3 पुत्र है । मदन की मौत की खबर पर गांव में मातम पसर गया । गांव के सैकड़ों लोग मातमपुर्सी के लिए पहुंचे। सरपंच मानता देवी ,भूतकुल यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह का कहना था कि मदन पिछले कई माह से बीमार था । परिवार में वही एक मात्र कमाऊ संतान था । इधर ,मदन पासवान के मौत की खबर मिलने के बाद स्कूल बच्चे व शिक्षक रो पड़े।
Leave a Reply