अब टीबी मरीजों सदर अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही टीबी मरीजों को एमडीआर जांच के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा। सदर अस्पताल में जांच की भी सुविधा अब उपलब्ध हो गई है। बुधवार को उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्रा ने सदर अस्पताल में बने टीबी वार्ड का उद्धाटन किया। इस संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.पीएन राम ने बताया कि पहले सदर अस्पताल में टीबी वार्ड नहीं था। टीबी एक संक्रामक बीमारी है। यह एक मरीज से दूसरे लोगों तक फैलती सकती है। जिससे टीबी से पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता था। लेकिन अब टीबी मरीजों के लिए सदर अस्पताल में अलग वार्ड खुल गया है। इसके साथ ही एमडीआर जांच की भी व्यवस्था हो गई है। जिससे मरीजों को जांच के लिए अब पटना नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 3635 टीबी मरीज हैं। अब इन मरीजों का अस्पताल में भर्ती कर इनका इलाज करने की व्यवस्था हो गई है।