मांझा थाना क्षेत्र के छोटका धामापाकड़ गांव में कोचिग से अपने घर लौट रहे एक छात्र को जीप पर सवार कुछ युवकों ने अगवा कर बंदूक के बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच छात्र को अगवा करते देख ग्रामीणों के शोर मचाने पर जीप से छात्र को बाहर फेंक कर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल छात्र ने गौसिया पंचायत के पूर्व मुखिया पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस घायल छात्र का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[the_ad id=”10936″]
बताया जाता है कि छोटका धामापाकड़ गांव निवासी विवेक कुमार तीन दिन पूर्व डुमरिया मैदान में क्रिकेट खेलने गया था। खेलने के दौरान विवेक कुमार का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इसी बीच मंगलवार को अपने गांव के समीप कोचिग सेंटर में पढ़ने के बाद छात्र विवेक कुमार अपने घर लौट रहा था। तभी एक जीप में सवार होकर वहां पहुंचे कुछ लोगों ने छात्र को रोक लिया तथा जबरन जीप में बैठाकर लिया। बताया जाता है कि छात्र को अगवा करते देख उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश छात्र को बंदूक की बट से मारपीट कर घायल करने के बाद उसे जीप से बाहर फेंक कर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती छात्र विवेक कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर डुमरिया गांव निवासी गौसियां पंचायत के पूर्व मुखिया राधारमण की जीप से आए बदमाशों ने उसे अगवा कर बंदूक की बट से पीटा है। घायल छात्र को बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।