कोरोना से बचाव को लड़ी जा रही जंग के बीच आए दिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर पुलिस ने रविवार को सख्ती दिखाई। पुलिस ने बेवजह शहर की सड़कों पर निकले लोगों की बाइक जांच का अभियान चलाया। इस बीच बगैर हेलमेट व ड्राइविग लाइसेंस से निकले लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की। इस बीच वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
पूरे जिले में लॉकडाउन होने के बावजूद बाइक लेकर शहर की सड़कों पर प्रत्येक दिन निकल रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्त दिखी। रविवार को सुबह सात बजे से ही पुलिस ने जांच का अभियान प्रारंभ किया। शहर के डाकघर चौक, अंबेडकर चौक तथा बंजारी चौक पर पुलिस ने वाहनों की जांच की। जांच के दौरान दूध व किराना का सामान खरीदने के नाम पर प्रत्येक दिन निकल रहे लोगों से जुर्माना राशि की वसूली की। नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद सड़क पर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए यह जांच का अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस जांच का अभियान चलाएगी। ताकि लोग वाहन से घरों से बाहर निकलने से परहेज करें।