बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) के दौरान शहर के महेन्द्र महिला कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा व प्रदर्शन किया। प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट को फाड़कर केन्द्र के बाहर फेंक दिया। केन्द्र पर प्रश्नपत्र के निर्धारित समय से आधा घंटा देर से पहुंचने को लेकर परीक्षार्थी आक्रोशित थे। हंगामे के बाद केन्द्र की पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। करीब नौ सौ परीक्षार्थियों के लिए महेन्द्र महिला कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। हंगामे व प्रदर्शन के कारण केन्द्र व उसके बाहर करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। केन्द्र के बाहर हाथ में प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट को लेकर विरोध व प्रदर्शन किया। इस दौरान जम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने भीड़ व आक्रोशित परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। कई परीक्षार्थियों व अभिभावकों के ऊपर लाठियां भी भांजी। हंगामे व प्रदर्शन की सूचना पर डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित अन्य वरीय अधिकारी व पुलिस अफसर केन्द्र पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, परीक्षार्थी नहीं माने और वहां से चले गए।
[the_ad id=”11213″]
देर से प्रश्न पत्र पहुंचने पर हुए आक्रोशित:
[the_ad id=”11214″]
पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़
केन्द्र पर हंगामा,प्रदर्शन व नारेबाजी से अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसीबीच वहां काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गए। हंगामा कर रहे परीक्षार्थी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया। इसके बाद कई परीक्षार्थी व उनके परिजन इधर-उधर भागने। कई मीडियाकर्मियों को भी अपनी जान बचाने के लिए वहां से हटकर दूर जाना पड़ा। जिसे जिधर रास्ता दिख रहा था वह उधर ही भाग रहा था। कई भागने के क्रम में गिर कर चोटिल हो गए।
[the_ad id=”10743″]
महेन्द्र महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली की परीक्षा कुछ परीक्षार्थियों के उपद्रव मचाने ,प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट फाड़ दिए जाने के बाद रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष से बातचीत हो गई है। दोबारा पहली पाली की परीक्षा होगी। सीसीटीवी कैमरे की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनपर एफआईआर दर्ज करने व भविष्य में दोबारा किसी परीक्षा में बैठने पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
– डीएम अरशद अज़ीज़