स्थानीय थाने की लछवार पंचायत के चनावे निवासी शर्मा नंदपुरी को उनके ही बड़े पुत्र ने मारपीट कर लहूलुहान कर पेंशन के रुपए छीन लिए। घायल दिव्यांग पिता जैसे-तैसे वैशाखी के सहारे ऑटो से थाना पंहुचकर आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वे घर के बाहर स्नान करने के लिए बैठे थे। इसी दौरान उनका बड़ा पुत्र मृत्युंजय पुरी दौड़कर आया व चौकी पर पटककर मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान उसने बुधवार को स्टेट बैंक से लाए गए पेंशन के बीस हजार रुपए भी छीन लिए। पीड़ित ने बताया है कि मारपीट के दौरान बहू अनिता देवी भी टांगी से काटने पर उतारू थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व उनके पुत्र ने पॉकेट से चोरी से एटीएम निकाल कर लगभग डेढ़ लाख रुपए खाता से निकाल लिए थे। उन्होंने आए दिन पुत्र व बहू पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही पुत्र व बहू पर कभी भी उनकी हत्या कर देने की आशंका व्यक्त की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।