बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामीदपुर मोड़ स्थित पूर्व बीडीसी सदस्य सह भाजपा के राजापट्टी मंडल महामंत्री हेमंत प्रसाद कुशवाहा के घर पर रविवार की रात अपराधियों ने धावा बोल दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के बाहर बरामदे में खड़ी एक कार तथा दो बाइक में आग लगा दिया। इसी बीच आग की लपटें देख परिवार के सदस्य शोर मचाने लगे। शोर सुन ग्रामीणों को आते देख अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया। लेकिन अपराधी पहुंच से दूर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने जांच पड़ताल किया। इस घटना को लेकर भाजपा नेता के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि हामीदपुर मोड़ निवासी हेमंत प्रसाद कुशवाहा हामीदपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। ये भाजपा के राजापट्टी मंडल के महामंत्री भी हैं। रविवार की रात भाजपा नेता तथा उनके परिवार के सदस्य अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच रात के करीब दो बजे अपराधियों ने इनके घर पर धावा बोलते हुए घर के बाहर खड़ी इनकी एक कार तथा दो बाइक में आग लगा दिया। जिससे कार तथा बाइक धू-धू कर जलने लगी आग की लपटें देख घर के सदस्यों की नींद खुल गई तथा अपराधियों को घर के बाहर देख वे शोर मचाने लगे। इसी बीच शोर सुन ग्रामीणों को आते देख अपराधी वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तक तक कार तथा दोनों बाइक जल चुकी थीं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया। लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। सोमवार को इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना को लेकर भाजपा नेता के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।