फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक आवासीय झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने देखते देखते पांच और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छह घर सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए।
बताया जाता है कि फुलवरिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव के घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। जब आग लगी उस समय काम के अधिकांश लोग बाहर थे। आग ने देखते देखते पांच और घरों को अपनी चपेट में ले लिए। इस बीच आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छह घर तथा उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। जिनके घर जले हैं उनमें वीरेंद्र यादव, रामानंद यादव, बब्लू यादव, मंटू यादव, दयानंद यादव, मकुर्थन यादव शामिल हैं। आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ कृष्णा राम ने नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का अश्वासन दिया।
Leave a Reply