Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सिवान जिले से लगी सीमा सील, पुलिस ने बढ़ाया पहरा

सिवान जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में गुरुवार को अचानक बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रशासन ने इस जिले की सीमा को सील कर दिया है। सिवान जिले से आने जाने वाली सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी सेवा में ही वाहनों के परिचालन को अनुमति दी गई है।
 
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि सिवान जिले में कोरोना पॉजिटिव मामला बढ़ने को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिवान जिले से लगने वाली जिले की सीमा को सील कर वाहनों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे। पैदल आने व जाने वालों की निगरानी के लिए दोनों जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। वहीं मीरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर तथा मीरगंज थाना के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस सिवान जिले की सीमा पर अवस्थित बजरंग बाजार, लगंडा पुल, छाप, एकडंगा व सुरवनिया में चेक प्वाइंट स्थापित कर कड़ी निगरानी कर रही है। इसके साथ ही सिवान जिले से लगी फुलवरिया थाना क्षेत्र की सीमा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि लोगों के बेवजह जाने व आने पर रोक लगाया जा सके।