Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया में शॉपिंग कंपनी के कर्मी को गोली मार 40 हजार लूटे

श्रीपुर ओपी अंतर्गत श्रीपुर मुख्य पथ पर दुलारपुर गांव के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक शॉपिंग कंपनी के कर्मी को गोली मारकर 40 हजार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। घायल कर्मी कटेया थाना क्षेत्र के धनोती गांव के मनीष कुमार पटेल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वह एक निजी शॉपिंग कंपनी में काम करता है। ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोली कर्मी के कमर के नीचे लगी है। वह खतरे से बाहर है। हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशुफुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।