ड्राइविग लाइसेंस बनाने के नाम पर अवैध तरीके से पैसों की वसूली करने के मामले में पकड़े गए पान दुकानदार के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को बुधवार की शाम जेल भेज दिया। भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर उपेंद्र कुमार पाल ने दर्ज प्राथमिकी में पान दुकानदार के वायरल वीडियो को आधार बनाया है।
प्राथमिकी में भूमि सुधार उप समाहर्ता ने आरोप लगाया है कि वायरल किए गए वीडियो में कलेक्टेट के पश्चिमी गेट के समीप स्थित पान दुकानदार से बंजारी गांव के मंटू बाबा से ड्राइविग लाइसेंस बनाने के नाम पर मेडिकल ऑफिसर के लिए एक सौ रुपये, 100 रुपये इंट्री के लिए, 100 रुपये ऑनलाइन कराने के लिए, 100 रुपये बड़ा बाबू के लिए, 800 रुपये पर्ची कटाने के लिए मांगते दिखाया गया है। अलावा इसके पान दुकानदार ने इस कार्य को कराने में अपने लिए 100-50 रुपये की मांग करते दिखाया गया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने बीडीओ गोपालगंज के साथ इस मामले की जांच पड़ताल की तो ड्राइविग लाइसेंस के लिए पैसों की मांग किए जाने का मामला सत्य पाया गया। गिरफ्तार किया गया पान दुकानदार नगर थाना के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी लालबहादूर प्रसाद उर्फ श्याम बहादूर प्रसाद बताया जाता है। जिसे चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गायब दिख रही परिवहन कार्यालय की भीड़:
ड्राइविग लाइसेंस बनाने के नाम पर अवैध तरीके से पैसों की वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद पान दुकानदार के विरुद्ध हुई कार्रवाई के बाद परिवहन कार्यालय तथा इसके आसपास सक्रिय रहने वाले लोग अचानक गायब हो गए हैं। परिवहन कार्यालय में भी अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को भीड़ नहीं दिखी।