गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में लगभग छह लाख रुपये कीमत के सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने लोगों के सहयोग से दो घंटे तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अगलगी की सूचना मिलने पर मंगलवार को राजापुर बाजार पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने आग से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए दुकानदार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के तारा नरहवा गांव निवासी मुमताज अली की राजापुर बाजार मे जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार की देर शाम दुकानदार मुमताज अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। इसी बीच देर रात में बिजली की शार्ट सर्किट से इनकी दुकान में आग लग गई। बताया जाता है कि आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोग इसकी सूचना दुकानदार मुमजात अली को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर जब मुमताज अली अपनी दुकान पर पहुंचते तब तक आग ने उग्र रूप ले लिया था। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती देख लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाना को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच दमकल के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी भी वहां पहुंच गए। फायर बिग्रेड के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान में रखे गए करीब छह लाख रुपये कीमत के सभी सामान जल कर राख हो गए। इस अगलगी की सूचना मिलने पर मंगलवार को मौके पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने नुकसान का जायजा लेते हुए दुकानदार मुमताज अली को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।