मीरगंज थाने के सिंगहा गांव में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात लवकुश को गिरफ्तार कर लिया। उस पर कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। वह फरार चल रहा था।
[the_ad id=”11916″]
रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात शूटर लवकुश अपने कुछ साथियों के साथ सिंगहा गांव में अपराध की योजना बना रहा है। उसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार लवकुश को पुलिस ने मीरगंज थाने पर ले आयी जहां उससे कड़ी पूछताछ की गई। छापेमारी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया जा सका। उससे मिल इनपुट के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
[the_ad id=”11915″]
छापेमारी टीम में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु,हथुआ इंस्पेक्टर अशोक राम,मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार,सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लवकुश कई वारदातों में शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।
आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित है। जिले के अन्य थानों में भी इसके उपर कांड अंकित है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।