कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को ऑन लाइन एफआईआर दर्ज करने का प्रशिक्षण जिले के सभी थानेदारों को दी गई। थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए पटना से तीन सदस्यीय टीम शनिवार को गोपालगंज पहुंची थी। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अक्टूबर महीने से जिले के सभी थानों में ऑन लाइन एफआईआर दर्ज की जाएगी। ऑन लाइन एफआईआर दर्ज करने से एक क्लिक में ही जिलेभर के अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान एसपी राशिद जमां, हथुआ एएसपी अशोक कुमार चौधरी, डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, महिला थानाध्यक्ष अफसा परवीन, जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर, बरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।