प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वरोजगारी भवन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कुव्यवस्था से नाराज सेविकाओं ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहीं सेविका संघ की जिलाध्यक्ष सह सतकोठवा केंद्र की सेविका नजमा खातून, लालती देवी, अनीता देवी, रमिता देवी आदि ने आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रखंड मुख्यालय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके तहत शनिवार को बाल विकास परियोजना के माध्यम से सेविकाओं के बीच एंड्राइड मोबाइल का वितरण किया गया।[the_ad id=”10743″]
जबकि प्रशिक्षण से एक दिन पूर्व महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से सेक्टर दो कि सेविकाओं को तुलासिया प्राथमिक विद्यालय पर प्रशिक्षण लेने के लिए वाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर सूचना दिया गया। वही अचानक मंगलवार की सुबह फिर पर्यवेक्षिका ने उन्हें प्रखंड मुख्यालय के स्वरोजगार भवन में उपस्थित होने का मनमाना संदेश भेज दिया। इस दौरान सेक्टर दो की सेविका प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए स्वरोजगारी भवन पहुंच भी गई। परंतु प्रशिक्षण देने वाली महिला पर्यवेक्षिका तारा देवी खुद प्रशिक्षण से अनुपस्थित रही।