कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय से पंचदेवरी होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सेमरा पथ पर अब ग्रामीण हादसे के शिकार नहीं होंगे। गड्ढे से पटी इस सड़क का अब कायाकल्प किया जाएगा। पहले चरण में इस सड़क के गड्ढे में ईंट के टुकड़े, राबिश तथा मिट्टी भराने के बाद अब इस पथ का जीर्णोद्धार करने की कवायद शुरू हो गई है। इस पथ की जीर्णोद्धार की योजना को पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद अब इस सड़क को नए सिरे से बनाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
जिला मुख्यालय से कुचायकोट प्रखंड के पश्चिमी हिस्से, पंचदेवरी प्रखंड, कटेया प्रखंड तथा उत्तर प्रदेश को सेमरा पथ जोड़ता है। इसी सड़क से होकर इस इलाके के लोग मीरगंज होते हुए सिवान को जाते हैं । लेकिन यह मुख्य सड़क पिछले एक साल से बदहाल है। सड़क में उभरे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन ग्रामीण हादसे के शिकार होते रहते हैं। सड़क की बदहाल से कुचायकोट बाजार के व्यवसायी भी परेशान हैं। इस बाजार के व्यवसायियों का काम धंधा चौपट हो रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि सड़क पर हमेशा जलजमाव होने के कारण लोग बाजार में आने से कतराते हैं। सड़क की इस दशा से चार दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को भी आवागमन को लेकर समस्याएं झेलनी पड़ रही है। लेकिन अब इस सड़क की बदहाली से ग्रामीणों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बाजार वासियों तथा ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय की पहल पर इस सड़क के गड्ढों में ईंट के टुकड़े, राबिश व मिट्टी डाल कर भर दिया गया है। इसके साथ ही सड़क का जीर्णोद्धार करने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार हो गया है। विधायक ने बताया कि इस पथ का जीर्णोद्धार करने की योजना को पथ निर्माण विभाग ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही इस पथ के जीर्णोद्धार करने का काम शुरू हो जाएगा।