बिहार के अंदर अगर कोरोना काल में स्कूल खुले तो उसके लिए एक खास गाइडलाइन बनाई जाएगी। बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में सरकार को एडवाइजरी जारी की है। आयोग की अध्यक्ष प्रो प्रमिला कुमारी ने शिक्षा विभाग को इस संबंध में एडवाइजरी जारी किया है जिसमें कई ऐतिहासिक कदमों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस गाइडलाइन की चर्चा है।
[the_ad id=”11915″]
आयोग की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में शिक्षा विभाग को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर सरकार स्कूलों को खोलने का फैसला लेती है तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी का पालन किया जाए स्कूलों के साथ-साथ बच्चों और अभिभावकों को भी एडवाइजरी का ख्याल रखने को कहा गया है।
[the_ad id=”11916″]
आयोग ने स्कूल प्रबंधन के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वह इस प्रकार हैं
1. स्कूलों को सैनिटाइज किया जाए।
2. पीने के पानी और हाथ धोने के पानी की समुचित व्यवस्था हो।
3. प्रत्येक कालखंड के बाद हाथ धोने की व्यवस्था हो।
4.बच्चों के बैठने के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाए ।
5.विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से संबंधित जागरूक करें ।
6.स्कूलों का शौचालय साफ सुथरा हो जिसकी सफाई दिन में दो-तीन बार की जाए ।
7.यूनिफॉर्म जूते मोजे अनिवार्य नहीं होने चाहिए जिससे विद्यार्थी धुले हुए कपड़े और सामान जूते चप्पल पहन कर आ सकें।
[the_ad id=”11917″]
8. महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई स्कूल में ही अन्य विषय का होमवर्क दें ।
9. बच्चों की संख्या के आधार पर दो पाली में स्कूल लगा सकते हैं।
10. स्कूल के मुख्य गेट पर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए और हाथ सैनिटाइज किया जाए।
11. स्कूल में बच्चे लंच अपने बैठने के स्थान पर ही करें।
12. क्लास रूम में बच्चों के बैठने की कुर्सी टेबल बेंच को डिटॉल से साफ किया जाए।
13.प्रतिदिन बस और स्कूल वाहन को सैनिटाइज किया जाए ।
14. 55 सीटर स्कूल बस में 25 बच्चों को बैठाया जाए।
15 .स्कूल आने वाले शिक्षक के गार्ड सफाई कर्मी और दाई की भी स्क्रीनिंग की जाए।
[the_ad id=”11918″]
अभिभावकों के लिए गाइडलाइन
1. सभी अभिभावक बच्चों को स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेंजे।
2. अभिभावक बच्चों के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र भी भेंजे।
3.सर्दी, जुकाम या अन्य कोई परेशानी होने पर स्कूल नहीं भेंजे।
4. बच्चों के स्कूल यूनिफार्म, बैग व जूते-मोजे की साफ-सफाई पर ध्यान रखें।
5. घर पहुंचने पर कॉपी-किताब को छूने के बाद हाथ सेनाटाईज करें।
6. बच्चों को मास्क और ग्लब्स पहनाकर ही स्कूल भेंजे।
7 . बच्चे जब स्कूल जाए तो उनके साथ सेनेटाइजर भी भेंजे।