बुधवार को जिले के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में भी महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बाबू के संदेश की जानकारी दी गई।
फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित बिहार विकास पब्लिक स्कूल में बुधवार को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का इस स्कूल के प्रिसिपल ब्रजेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मान मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक अनूप शर्मा, रितेश श्रीवास्तव, निखिल पटेल, सैयद ताजीम, रिंकू सिंह तथा शमशेर अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शहर के हरखुआ रोड स्थित भगवान सहाय सेंट्रल स्कूल में भी महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन इस स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर आर प्रिय रंजन सहाय तथा प्रिसिपल स्नेहा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके पर बच्चों ने गांधी जी के व्यक्ति के बारे में अपने विचार रखे। स्कूल के डायरेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में संजय कुमार श्रीवास्तव, मैनुद्दीन अहमद, सुशील लामा, सोनू यादव, रॉबिन विश्वा, क्रिस्टीना लामा, अफसाना बेगम, हुस्नेआरा, रजनी, रिजवाना मौजूद सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। शहर में स्थित डीएवी बालिका विद्यालय में महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती पर आयोजित समारोह की शुरुआत प्रार्थना सभा तथा प्रभात फेरी निकाल कर की गई। समारोह में विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी सत्य और अहिसा के पुजारी थे। उन्होंने गांधी जी के व्यक्तिगत के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में गांधी कथा वाचन के तहत एक था मोहन पुस्तक के प्रथम अध्याय का वाचन भी किया गया। थावे प्रखंड के अरना रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल परिसर में महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर पर्यावरण की शुद्धता एवं संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया गया। इस दौरान आरोग्य हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉ.एसके यादव की देखरेख में परिसर में 160 पौधे लगाए गए। इस मौके पर बरारी जगदीश पंचायत की बीडीसी सदस्य श्रीमती रामावती देवी, डॉक्टर बैरिस्टर प्रसाद यादव, वार्ड नंबर एक की सदस्य श्रीमती भगवानी देवी, हरेंद्र चौधरी, हॉस्पिटल के जितेंद्र कुमार यादव, रमाकांत पवन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कुचायकोट के सासामुसा में स्थित सेंट पॉल्स स्कूल में महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर मार्टिन पीजी व शांति मार्टिन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में बच्चों को पौधे लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल के आसपास सफाई अभियान भी चलाया।