Bihar Local News Provider

कुचायकोट : हाईवे पर ऑटो पलटा, स्कूल से घर जा रहे एक दर्जन बच्चे घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कूल से बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आईं । हादसे के बाद बच्चे काफी देर तक घटनास्थल पर रोते बिलखते रहे। इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अभिभावक अपने बच्चों को अपने साथ ले गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।
 
बताया जाता है कि ठंड के कारण सरकारी तथा गैर सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में जिला प्रशासन ने शैक्षणिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया है। लेकिन इस आदेश के बाद भी गुरुवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय खुला रहा। इस स्कूल में पढ़ाई करने के बाद एक दर्जन बच्चे एक ऑटो में बैठ कर अपने घर जा रहे थे। अभी बच्चे भठवा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया। इस हादसे में नया टोला निवासी परमा प्रसाद का पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो में सवार अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं । हादसे की जनकारी मिलने पर मौके पर पहुंच अभिभावक अपने अपने बच्चों को अपने साथ घर ले गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। इधर जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी निजी विद्यालय के खुलने को लेकर अभिभावकों के रोष व्याप्त हो गया है।