उचकागांव थाना क्षेत्र के खान बैरिया गांव में पैसे के विवाद को लेकर शनिवार की रात एक युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई के आवेदन पर उसी गांव के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि खान बैरिया गांव निवासी स्वर्गीय शाह मोहम्मद के पुत्र मासूम खान विदेश में काम करते थे। वे विदेश से ढाई माह पूर्व अपने गांव लौटे थे। बताया जाता है कि विदेश से लौटने के बाद कुछ लोगों ने उनसे बीस हजार रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज देने के दो माह बाद मासूम खान उन लोगों से रुपया वापस मांगने लगे। इसी बीच शनिवार की शाम कर्जदार मासूम खान को किसी बहाने बुलाकर अपने साथ ले गए तथा रात के करीब दस बजे पैकौली बदो गांव की तरफ जाने वाली सड़क के सुनसान जगह पर मासूम खान को चाकू से गोदकर भाग निकले। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक के चिल्लाने की आवाज सुन वहां पहुंचे आसपास के ग्रामीण उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई असलम खान के आवेदन पर उनके ही गांव के निवासी तौहीद उर्फ लड्डू खान, ताहिर उर्फ गुड्डू खान, फैयाज खान, आयूब खान सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त लड्डू खान का उसके घर से गिरफ्तार करते हुए कमरे में हत्या में इस्तेमाल किए गए खून से सने चाकू को बरामद कर लिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके चचेरे भाई ताहिर खान तथा फैयाज खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
कई मामलों में फरार चल रहा था लड्डू खान
बैरिया खान गांव निवासी मासूम खान की हत्या में गिरफ्तार किया गया लड्डू खान के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी उसके खिलाफ थाना में मारपीट के कई मामले दर्ज किए गए थे। छह माह पूर्व पकड़ी श्रीकांत गांव में हुई मारपीट के मामले में भी यह आरोपित था तथा फरार चल रहा था। पुलिस के प्रयास के बाद भी यह गिरफ्तार नहीं हो सकता था। इसी बीच शनिवार की रात इसने अपने साथियों के साथ मिल कर चाकू से गोदकर मासूम खान की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पांच घंटे तक युवक को अपने साथ घुमाते रहे हत्यारोपी
मासूम खान को घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक उसे पांच घंटे तक अपने साथ इधर उधर घुमाते रहे। लेकिन पांच घंटे साथ रहने के बाद भी मासूम खान को इन युवकों की नियत की भनक नहीं लग सकी। बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे बैरिया खान गांव के ही कुछ युवक मासूम खान को उसके घर से बुलाकर अपने साथ लेकर चले गए। वहां से लाइन बाजार ले जाने के बाद मासूम खान के साथ उन युवकों ने खाना भी खाया था। इस दौरान उन युवकों ने शराब भी पिया। इसके बाद वे मासूम खान को साथ लेकर पैकौली बदो गांव होते हुए गांव लौटने लगे तथा रात के दस बजे सुनसान जगह पर मासूम खान को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसकी बाद में सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हत्या की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं पत्नी
मासूम खान की हत्या की खबर सुनते ही उनकी पत्नी नगमा खातून बेसुध होकर गिर पड़ीं। हत्या की खबर मिलते ही परिजन चित्कार उठे। मृतक के चार साल के बेटे मुजम्मिल तथा डेढ़ साल का मुदस्सिर को अपने पिता की हत्या की जानकारी नहीं थी। वे परिजनों के चित्कार सुनकर सहम गए थे। बताया जाता है कि मासूम खान की शादी पांच साल पूर्व फुलवरिया के एकडेरवा गांव निवासी महबूब खान की पुत्री नगमा खातून से हुई थी। शादी के पांच साल बाद ही हत्यारों ने नगमा खातून की दुनिया उजड़ा दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे। इस बीच परिजनों के चित्कार से उनकी आंखें से भी आंसू टपकते रहे।