पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन के उत्तर दिशा में स्थित ढाला संख्या 18 सी / 2 टी को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनशन पांचवें दिन गुरुवार को सदर एसडीओ शैलेश दास के आश्वासन पर समाप्त हो गया। एसडीओ ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया। इससे पूर्व बुधवार की शाम अनशन पर बैठे अली अतहर तथा अमीर हसन की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने अली अतहर तथा अमरी हसने को गोरखपुर रेफर कर दिया।
थावे जंक्शन के उत्तर दिशा में स्थित ढाला संख्या 18 सी / 2 टी को रेल प्रशासन ने बंद कर दिया है। ढाला बंद होने से सेमरा सहित कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन को लेकर समस्या झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए काफी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे देखते हुए ग्रामीणों ने कई बार रेलवे के पदाधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन इसके बाद भी ढाला खोलने की पहल नहीं की गई। जिससे देखते हुए सेमरा के ग्रामीण पांच दिन पूर्व ढाला के पास अनशन पर बैठ गए। इस बीच बुधवार की रात अनशन पर बैठे अली अहतर तथा अमीन हसन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों का अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। इस बीच अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ शैलेश दास ने ग्रामीणों को समझा कर जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया। इस दौरान रेलवे ढाला खोलने के लिए रेल प्रशासन से बातचीत करने का आश्वासन दिया गया।