जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन काउंटर लिंक फेल रहने से पिछले दो दिनों से बंद है। इससे आरक्षित टिकट बनवाने के लिए पहुंच रहे करीब दो सौ यात्री हर रोज बैरंग वापस लौट रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व मद्रास सहित अन्य बड़े शहरों में जानेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों को टिकट के लिए सीवान, छपरा व थावे जंक्शनों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लेकिन काउंटरों पर भीड़ के कारण फजीहत हो रही है। गोपालगंज के पीआरएस काउंटर की इंटरनेट सेवा सीधे तौर पर रेलवे से जुड़ जाने के बाद भी नियमित रूप से नहीं चल रही है। इससे रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।