प्रदेश मुख्यालय के आदेश पर शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक राशीद जमा के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। घंटों चले तलाशी अभियान के दौरान जेल के प्रत्येक वार्ड तथा खंड की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान दो मोबाइल फोन तथा चार सिम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। आपत्तिजनक सामान बरामदगी को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक राशीद जमा के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों की टीम छापेमारी करने के लिए चनावे मंडल कारा पहुंची। चनावे जेल पहुंचने के बाद पुलिस लाइन के जवानों के साथ टीम ने जेल की सघन तलाशी अभियान शुरू किया। घंटों चले तलाशी अभियान के दौरान जेल के सभी कैदी वार्डों तथा खंडों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जेल से दो मोबाइल फोन तथा चार सिम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। तलाशी अभियान के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय के आदेश पर जेल के सभी वार्डों तथा खंडों में की सघन तलाशी ली गई। तलाशी अभियान में दो मोबाइल फोन व चार सिम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद गया है। आपत्तिजनक सामान बरामदगी को लेकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्रा, एसडीओ शैलेश कुमार दास, डीएसपी राजन सिन्हा, एएसपी नीरज कुमार ¨सह, डीपीओ संगीता कुमारी, बीके आलोक, डीपी शाही, काराधीक्षक संदीप कुमार, रविक कुमार, ब्रजभूषण, सिविल सर्जन डॉ.एके चौधरी, जेल उपाधीक्षक पंकज कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी तथा पुलिस लाइन के जवान शामिल रहे।