पैक्स चुनाव के दौरान विरोध करने पर एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा टोला गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को शहर के कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। ग्रामीणों को आरोप था कि ग्रामीण के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपितों को थानाध्यक्ष संरक्षण दे रहे हैं। बाद में मौके पर पहुंचने नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।
[the_ad id=”10743″]
बताया जाता है कि गुरमा टोला निवासी धनंजय कुमार अपने घर से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव और उनके परिवार के आठ सदस्यों ने धनंजय कुमार को घेर लिया तथा चुनाव में विरोध करने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें बेल्ट और बंदूक के कूंदे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर मारपीट में घायल धनंजय कुमार ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सहित आठ लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को उचकागांव थाना गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित गुरमा टोला गांव के ग्रामीण बुधवार को शहर स्थित कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गए तथा उचकागांव थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि उचकागांव थानाध्यक्ष ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों को संरक्षण दे रहे हैं। वे आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान करीब एक घंटे तक कलेक्ट्रेट पथ भी पूरी तरह से बाधित रहा। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार तथा सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।