थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपल गांव निवासी जदयू के पोलिग एजेंट के घर हमले का मामला अब तूल पकडने लगा है। हमले के मामले के प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विधायक रामसेवक सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक के इशारे पर चार निर्दोष नाबालिग लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें बाल सुधार गृह भेजे दिया है। उनका कहना था पट्टीदारों के बीच मारपीट हुआ था। जिसे राजनीतिक का रूप देते हुए पोलिग एजेंट के घर पर हमला का रूप दे दिया गया। यह सब विधायक के इशारे पर हुआ है। ग्रामीण गिरफ्तार किए गए आरोपितों को रिहा कर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे थे। बाद में मौेके पर पहुंचे प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजद नेता प्रोफेसर अली अकबर अंसारी तथा राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इस मामले के राजद के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष उठा कर गिरफ्तार किए गए युवकों को न्याय दिलाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में अशोक प्रसाद यादव , कमलेश्वर पाण्डेय, बशीर साईं , इम्तीयाज अली, इस्माइल साह, शौकत अंसारी, बैरिस्टर साह, मुस्तफा साईं , फारुक अहमद , इमरान अली सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।