सदर अस्पताल परिसर में बुधवार की सुबह नल से पानी भरने के विवाद को लेकर एक पुलिस कर्मी ने एक शव वाहन के चालक को पीट दिया। इस घटना के बाद एंबुलेंस चालकों ने काम करने से इन्कार कर दिया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस चालक काम पर लौट आए।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल परिसर में लगे नल पर शव वाहन के चालक दीनबंधु मिश्रा वाहन को धोने के लिए बाल्टी में पानी भर रहे थे। तभी सदर अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मी विजय गुप्ता पानी भरने के लिए नल के पास पहुंच गए तथा बाल्टी हटाकर पानी भरने लगे। जिसको लेकर चालक तथा पुलिस कर्मी में विवाद हो गया। जिससे आक्रोशित पुलिस कर्मी ने चालक को लाठी से पीट दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद एंबुलेंस चालकों ने काम करने से इन्कार कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने घटना की जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पुलिस कर्मी विजय गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अगर कोई पुलिस कर्मी बेवजह किसी कर्मी पर लाठी चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।