Bihar Local News Provider

विजयीपुर: छूट का बेजा फायदा उठा रहे दुकानदारों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां

जिले के विजयीुपर प्रखंड के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन तीन में कुछ दुकानें खुलने की छूट मिलने का बेजा फायदा उठा रहे दुकानदारों तथा लोगों पर प्रशासन का तेवर सख्त हो गया है। जिला प्रशासन से इसको लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद मंगलवार को शहर की सड़कों पर नगर थाना पुलिस के साथ ही महिला थाना की पुलिस भी उतर आई। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार तथा महिला थानाध्यक्ष ने कमान संभालते हुए शहर के चन्द्रगोखुल रोड व मारवाड़ी मोहल्ले में खुले दर्जनों कपड़े की दुकानों को बंद कराया। इस दौरान कई दुकानदारों व वहां मौजूद लोगों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। शहर के जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। पुलिस का यह सख्त तेवर देखकर कई लोग बीच सड़क पर ही अपना वाहन छोड़कर भागते हुए भी नजर आए।
 
बताया जाता है कि सोमवार को जिले के विजयीपुर में कोरोना पॉजिटिव दो नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर गाइडलाइन जारी किया। गाइडनाइन जारी होने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व महिला थानाध्यक्ष आफसां परवीन पुलिस जवानों के साथ शहर के चन्द्रगोखुल रोड़ पहुंच गईं। जहां कपड़ा, सिगार व जूता चप्पल की दुकानों को खुला देखकर पुलिस ने दुकानदारों पर लाठियां चटकाना शुरू कर दिया। कपड़े की दुकान में मौजूद ग्राहक वहां से भागने लगे। पुलिस को देखकर चन्द्रगोखुला रोड़ व मड़वाड़ी मोहल्ले की दुकानें बंद होनी शुरू हो गईं। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद पुलिस शहर के जंगलिया मोड़ व अंबेडकर चौक पहुंच गई। जहां लॉकडाउन की परवाह किए बिना बाइक व कार से घूम रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस की सख्ती को देखकर कई लोग अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए।