मीरगंज के महावीरी आखाड़ा में आर्केस्ट्रा कराने वाले सभी आखाड़ा समितियों पर एफआईआर की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने आखाड़ा समितियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी मेले में तैनात दंडाधिकारियों को दी है। रोक के बाद मेले में आर्केस्ट्रा का खुलेआम प्रदर्शन कराने पर प्रशासन गंभीर है। हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण ने बताया कि महावीरी आखाड़ा में रोक के बाद भी अश्लील नृत्य व गीत-संगीत का प्रदर्शन किया गया। यह अनुज्ञप्ति के नियमों का खुलेआम उल्लघंन है। उन सभी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है जो मेले में आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन कराए है। आखाड़ा समिति के सभी सदस्यों पर एफआईआर के साथ 107 की भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कुछ गैर जमानतीय धाराए भी लगेगी। इधर,प्रशासन के कड़े रूख के कारण मीरगंज शहर के आखाड़ा समितियों के पसीने छुटने लगे है। यहां बता दे कि इस बार आयोजित महावीरी आखाड़ा में प्रशासन ने पहले ही आर्केस्ट्रा के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। उसके बावजूद भी प्रदर्शन कराया गया। मीरगंज शहर में कुल पांच आखाड़े निकलते है। इसके अलावे सवरेजी,नरइनिया,हरखौली पूरब टोला,हरखौली मौजे तथा उचकागांव थाने के श्यामपुर गांव का आखाड़ा शामिल है। मीरगंज थाने के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब सौ से अधिक लोग इसमें आरोपित होंगे।