Bihar Local News Provider

गोपालगंज: रोड रॉबर्स गैंग के चार बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने रोड रॉबरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का करीब डेढ़ किलो चांदी, कई मोबाइल और भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया है. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर एसओजी ने की है.
एसपी राशिद जमां के मुताबिक हाल के दिनों में गोपालगंज में गोली मारकर रोड लूट की घटनाओ में इजाफा हुआ था. इसमे मांझा के मिर्जापुर के समीप ज्वेलरी दुकानदार को गोली मारकर करीब 3 लाख रूपये के गहने और कैश की लूट हुई थी. इसके अलावा मांझा के कई जगहों पर कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट हुई थी.
एसपी ने सभी लूटकांड का खुलासा करने के लिए एसओजी का गठन किया था. इसी टीम ने रोड रॉबरी में शामिल 4 कुख्यात अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 4 देशी पिस्तौल , 10 जिन्दा कारतूस और 4 मोबाइल भी जब्त किया है.
इन अपराधियो में अजय सिंह उर्फ़ गुड्डू बाबा, आदित्य तिवारी, नूर हसन उर्फ़ खुर्शीद और कृष्णा यादव गिरफ्तार किये गए है जबकि इस गिरोह के तीन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
एसपी के मुताबिक इन सभी अपराधियों पर गोपालगंज, सीवान, छपरा के अलावा यूपी के कई थानों में अपराधिक मामला दर्ज है. इन अपराधियों ने हाल के दिनों में अकेले गोपालगंज में 22 अपराधिक कांडो को अंजाम दिया था. हर मामले की इस गिरोह के पर्दाफाश के बाद खुलासा कर लिया गया है.