अब जरूरत पड़ने पर बिजली मिस्त्री या प्लंबर को खोजने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। मकान में कुछ काम करना हो या घर का कोई अन्य काम हो इसके लिए भी अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। बस एक कॉल करने पर अपने घर पर बिजली मिस्त्री से लेकर प्लंबर हाजिर हो जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद सीटी सेंटर की पहल की है। इस सीसी सेंटर में कॉल सेंटर होगा। कॉल सेंटर का टॉल फ्री नंबर नगर परिषद जारी करेगा। इस नंबर पर कॉल करने पर घरेलू काम से संबंधित कर्मी दो से चार घंटे के अंदर कॉल करने वाले के घर पहुंच जाएंगे।
इसको लेकर मिस्त्री तथा प्लंबर आदि काम में रुचि रखने वाले युवकों का निबंधन करने काम शुरू हो गया है। निबंधन के बाद इन युवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नगर परिषद इस सेवा को धरातल पर उतारेगा। शहरी इलाके में घर में बिजली की खराबी या अन्य घरेलू कार्य के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
बिजली या अन्य घरेलू कार्य के लिए लोगों को उससे संबंधित मिस्त्री के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। अगर मिस्त्री मिल भी गया तो मनमाना शुल्क लिया जाता है। लेकिन अब बिजली मिस्त्री की जरूरत हो या प्लंबर की इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बीते नवंबर महीने में नगर परिषद ने इस दिशा में पहल शुरू किया था। इस पहल के तहत नगर परिषद शहर के राजेंद्र बस स्टैंड परिसर में स्थित अपने पुराने भवन में सीटी सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस सीसी सेंटर में कॉल सेंटर बनाकर टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। सीसी सेंटर के माध्यम से बिजली मिस्त्री से लेकर प्लंबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।