चापाकल गाड़कर अपनी जीविका चलाने वाले विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी एक युवक की सीमावर्ती यूपी के देवरिया जिले के नंदपुर में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया। रविवार की देर शाम देवरिया जिले के खामपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौराहे के समीप नहर के पास झाड़ी में फेंके गए इस युवक के शव को खामपुर थाना पुलिस ने बरामद किया। खामपुर थाना पुलिस से जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे विजयीपुर के मझविलया पंचायत के मुखिया भुदूर राय ने मृतक की पहचान पिपराही गांव निवासी छोटेलाल यादव के रूप में किया। मृतक की शिनाख्त होने के बाद खापापुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया।
बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी छोटेलाल यादव चापाकल गाड़ने का काम करते थे। शनिवार को इनकी गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया। बताया जाता है कि बछड़े के जन्म के बाद गाय के लिए हल्दी लाने के लिए छोटेलाल यादव शाम चार बजे थाना क्षेत्र के मुसहेरी बाजार जाने के लिए अपने घर से निकले। रात आठ बजे तक छोटेलाल यादव की अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई। इसके बाद रात नौ बजे इनका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल फोन बंद होने के बाद रविवार की सुबह तक युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। इस बीच देर शाम सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामापुर थाना क्षेत्र के नंदपुर चौराहे के पास नहर के समीप झाड़ी में पड़े एक युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खामपार थाना पुलिस को दिया। इस युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर खामपार थाना ले गई। वहीं युवक के पैंट पर डायमंड टेलर मुसेहरी बाजार को स्टीकर लगा देखकर खामपार थाना पुलिस ने इसकी सूचना विजयीपुर थाना पुलिस को दिया। इस बीच युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर खामपुर थाना पहुंचे मझवलिया पंचायत के मुखिया भुदूर राय ने मृतक की शिनाख्त घर से लापता पिपराही गांव निवासी छोटेलाल यादव के रूप में किया। मृतक की शिनाख्त होने के बाद खामपार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।